सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जीबीसी 5.0 के लक्ष्य प्राप्ति एवं प्रगति कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 जीबीसी के लिए शासन से प्राप्त लक्ष्य 20 हजार करोड़ के सापेक्ष जनपद के विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वार्ताकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने पूर्व के वर्ष में हुई प्रगति की भी गहनता पूर्वक समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का आयोजन माह दिसम्बर में प्रस्तावित है। ग्राउंड ब्र...