आगरा, नवम्बर 17 -- जिलाधिकारी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की। डीएम ने 17 परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए 15 कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। जिलाधकाारी प्रणय सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य में काई भी शिथिलता होने पर कार्रवाई होगी। डीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम,राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड प्रखण्ड, सिचाई प्रखंड प्रथम जल निगम (नगरीय), ग्रामीण सिंचाई निर्माण खंड द्वारा कराए जा विभिन्न विभागों के कार्यों पर विस्तृत समीक्षा की। जिले में 15 कार्यदाई संस्थाओं द्वारा 27 परियोजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। डीएम ने निर्देशित किया जो करवाई संस्...