लखनऊ, मई 27 -- अयोध्या, संवाददाता । हाल ही में प्रयागराज में सम्पन्न उत्तर प्रदेश प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अयोध्या लौटे जिला रायफल क्लब के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी निखिल टी. राम फुंडे ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला रायफल क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि अयोध्या के खिलाड़ियों ने प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जिस पर डीएम ने व्यक्तिगत रूप से सभी से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरा...