आगरा, जुलाई 14 -- एकलव्य स्टेडियम में दो फरवरी को युवा कल्याण विभाग की जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स किट, यात्रा भत्ता व इनामी राशि न देने पर विभागीय अधिकारियों को बंधक बनाकर हंगामा किया था। समाचार पत्रों में हंगामे की खबर प्रकाशित हुई तो डीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई थी। तत्कालीन जिला युवा कल्याण अधिकारी ने जांच कमेटी के सामने छह माह बीतने के बाद भी कोई प्रपत्र पेश नहीं किया और न ही खुद पेश हुए। अब जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी के खिलाफ शासन को कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। 31 जनवरी से दो फरवरी तक एकलव्य स्टेडियम में प्रतियोगिता हुई थी। दो फरवरी की शाम को प्रतियोगिता के आयोजक जिला युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को खिलाड़ियों ने बंधक बनाकर हंगामा किया था। मामले का स्वत: संज्ञान लेत...