हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर। निज संवाददाता डीएम वर्षा सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित जिला पंचायत राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी संचिकाओं की गहन समीक्षा की। डीएम के पहुंचने के बाद जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा विभागीय अभिलेख की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में लंबित पत्रों और कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न योजनाओं से संबंधित संचिकाएं एवं लंबित पत्रों का अवलोकन किया गया। कार्यालय में लंबित कार्यों के संबंध में संबंधितों से पूछताछ की गई एवं संचिकाओं के उपस्थापन के संबंध में महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी ...