जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। चुनाव के सफल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से गठित जिला नियंत्रण कक्ष का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित विभिन्न इकाइयों मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष तथा कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष का विस्तृत अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पोलिंग पार्टियों के अपने-अपने मतदान केंद्रों तक सुरक्षित आगमन से संबंधित रिपोर्ट समय पर प्राप्त की जाए एवं उन सभी सूचनाओं को सुव्यवस्थित रूप से संधारित किया जाए। साथ ही, सभी इकाइयों के बीच आपसी समन्वय एवं त्वरित सूचना आदान-प्रदान सुनिश्चित करने पर बल द...