देहरादून, अक्टूबर 31 -- नई टिहरी। डीएम नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक आहूत की गई। इस मौके पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। बैठक में ग्राम पंचायत डुंगरियाल कांडा में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त महिला मिलन केंद्र का आंगन, प्राचीन नागराजा मंदिर चौक का पुश्ता, राइंकॉ सजवाण काण्डा के पीछे का पैदल मार्ग, प्रा.वि. महर कांडा का पैदल मार्ग तथा चौरास का रास्ता, ग्राउंड को आपदा मद से ठीक करवाने का अनुरोध किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने डीडीएमओ को आपदा एवं मनरेगा में प्रस्तावित करने को कहा। इस मौके पर रोडधार, पौड़ीखाल, बागवान, देवप्रयाग, हिंडोलाखाल, जामणीखाल, हिसारखाल, कीर्तिनगर, चौरास, राइंकॉ बालक थापली, चौकी, बढ़ियारगढ़, सजवाण काण्डा, जखण आदि स्थानों में क...