हापुड़, मई 6 -- जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सोमवार को दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं जाचीं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय सोमवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों में व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने दवाईयों का स्टॉक चेक किया। बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बनाने के निर्देश भी दिए। चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि औचक निरीक्षण में आवश्यक दिशा निर्देश मिले हैं। जिनका पालन किया जायेगा। वहीं, सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी ने बताया...