बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिए जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं अस्पताल में चिकित्सकों, स्टाफ के उपस्थित रहने, साफ सफाई आदि व्यवस्था का डीएम श्रुति ने औचक रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैर का स्थलीय निरीक्षण करके किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन भाटी से डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र पर लेबर रूम, ओपीडी, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, वेटिंग एरिया, दवा वितरण कक्ष, कोल्ड चैन आदि का निरीक्षण करते हुए मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पंजीकाओं का भी अवलोकन करते हुए मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी कर निर्देशित किया गया कि मरीजों का पंजीकरण ऑनलाइन कराया जाए। पर्चे पर संबंधित चिकित्सक के हस्ताक्षर अवश्य हो। दवा वितरण कक्ष में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली गई।...