लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। नगराम के रामफेर (50) के पैर का मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में गलत ऑपरेशन होने के मामले में पीड़ित ने तहसील दिवस में डीएम के सामने पेश होकर गुहार लगाई। डीएम विशाख जी ने पीड़ित भाई सुंदरलाल की व्यथा सुनी तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगा। निर्देश दिया कि तुरंत जांच कमेटी बनाकर ठोस कार्रवाई की जाए। डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने जांच कमेटी गठित क दी है। उधर, पीड़ित ने निजी अस्पताल में आग से बचाव के मानक न होने की भी शिकायत अग्निशमन अधिकारी से की है। शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक ने निजी अस्पताल के डॉक्टर का बयान दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...