बेगुसराय, जुलाई 8 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। जन संवाद के दौरान क्षेत्र भ्रमण में प्रखंड के विकास से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए डीएम ने बीडीओ से मांगों के संबंध में ब्योरा भेजने को कहा है। मणिकपुर के मुकेश विक्रम ने गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल, पुरातात्विक धरोहर हरसाई स्तूप, राहुल सांस्कृतयायन आश्रम व आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामचरण शरण शास्त्री आश्रम स्मारक स्थल मणिकपुर सहित 13 ऐतिहासिक स्थलों, आठ 8 पुल-पुलिया एवं एप्रोच रोड के निर्माण की मांग की थी। वहीं,मंझौल नित्यानंद चौक से गढ़पुरा हसनपुर रोड के चौड़ीकारण कर स्टेट हाईवे का दर्जा देने, एनएच-31 रेलवे ढाला, बलिया-डंडारी-बखरी-गढ़पुरा-मालीपुर सुंदरवन चौक होते रोसड़ा तक स्टेट हाईवे का दर्जा देने सहित कुल 17 सड़कों के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाया था। इसके अलावा मृतप्राय चंद्रभागा नदी ...