देहरादून, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई की। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 80 शिकायतें दर्ज की गईं, मौके पर 35 का ही निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। जनसुनवाई में राजस्व, भूमि विवाद, विद्युत, अतिक्रमण और कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं अधिक सामने आईं। ग्राम हबीबपुर कुड़ी लक्सर निवासी विकास कुमार ने अंकुल नागर ने मारपीट, जान से मारने की धमकी और आपराधिक गतिविधियों की शिकायत की। उन्होंने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप भी लगाए। भगवानपुर क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह ने सचल दल इकाई भगवानपुर को दिए अपने भवन के किराये में बढ़ोतरी न मिलने का मुद्दा उठाया। ज्वालापुर निवासी कामिनी रानी ने राजस्व विभाग के एक अधिक...