हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुल 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 28 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकारियों को शेष शिकायतों के जल्द समाधान के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्व, भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल, विद्युत आदि से संबंधित समस्याएं दर्ज कराई गईं। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...