संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। फैमिली आईडी बनाने में लापरवाही पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के सभी नौ ब्लाक के बीडीओ का फरवरी माह का वेतन बाधित कर दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ से लापरवाही के बावत स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही तत्काल फैमिली आईडी की प्रगति स्टेट लेबल के अनुसार सुधारने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने की दशा में आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। फैमिली आईडी बनाने का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन जिले में इसकी प्रगति ठीक नहीं है। पूर्व में जिलाधिकारी ने जनपदीय समीक्षा बैठक के दौरान भी सभी बीडीओ को कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि लक्षित शत प्रतिशत परिवारों की फैमिली आईडी बननी है। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया था कि वे दैनिक रूप से इसकी समीक्षा करें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। यही का...