हाजीपुर, जून 21 -- हाजीपुर । निज संवाददाता समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रखंडों व गांवों से आए लोगों ने डीएम से मिल कर अपनी समस्या और पीड़ा सुनाई। डीएम ने लोगों की समस्या सुनीं और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान कुल 97 लोगों ने आवेदन देकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराईं। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में राजस्व एवं भूमि सुधार-53, स्थापना-03, सामाजिक सुरक्षा-01, बाल संरक्षण ईकाई-01, विद्युत-01, नगर परिषद्, हाजीपुर-04, आपूर्ति-02 एवं अन्य विभागों से 32 परिवाद पत्र प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों को जन शिकायत कोषांग को भेजा गया है। संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंद...