हरिद्वार, जुलाई 7 -- डीएम मयूर दीक्षित के जनता दरबार में 57 में से 18 शिकायतों को निपटाया गया। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने जलभराव, पेयजल संकट, अतिक्रमण, बिजली कनेक्शन, भूमि विवाद और सड़क खराबी जैसी समस्याएं सामने रखीं। इनमें से 18 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान ललतारौ पुल चंडीघाट स्मार्ट वेंडिंग जोन के वेंडरों ने जल संयोजन की मांग उठाई। साजिद निवासी मोहल्ला हज़रत बिलाल लंढौरा ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...