सासाराम, अप्रैल 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम उदिता सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में 56 फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद निष्पादन का निर्देश दिया। रोहतास थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव के मनोज कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने के सबंध में आवेदन दिया। जिस पर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मिला। नौहट्टा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के केदार सिंह ने बताया कि उनका घर रोड में पड़ रहा है। जिसे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास भेजा गया। त्रियोगी उपाध्याय मंगराव कच्छवां के आवेदन पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज को न्यायालीय आदेश का अनुपालन कराने को भेजा गया। कंचन देवी पति मंटू साह के आवेदन को अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज व अनुमंडल पुलिस पदाधिकार...