रामपुर, जून 10 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ सोमवार को तहसील स्वार क्षेत्र में छपर्रा झील के पुनरुद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत चार सौ मीटर झील का पुनरुद्धार कराया गया है। इस झील पर पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया था। जिसे अभियान के दौरान कब्जा मुक्त कराकर पुनरुद्धार कराया गया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम हसनपुर उत्तरी में स्थित नईया नदी के पुनरुद्धार कार्यों का भी निरीक्षण किया। यह नदी उत्तराखण्ड से जनपद में प्रवेश करती है, जो विकास खंड क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है। इस नदी की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है। नरपतनगर में नवीन पुलिस चौकी के निर्माण को भी देखा रामपुर। डीएम और एसपी ने तहसील स्वार के नरपत नगर में नवीन ...