वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, हिटी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने एलटी कॉलेज परिसर स्थित कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, निपुण लक्ष्य, स्मार्ट क्लास, बच्चों की संख्या सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षकों की संख्या कम मिलने पर प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ शिक्षक ट्रेनिंग में गये हैं। डीएम ने एबीएसए और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि एक साथ इतने शिक्षकों को ट्रेनिंग में न भेजा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो। छठी कक्षा के बच्चों से कुछ सवाल पूछे। एक बच्ची से उन्होंने अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, जिसे बच्ची ने पढ़कर सुनाया। बच्चों ने पृथ्वी के निर्माण, मानव की उत्पत्ति, आग की खोज और मानव सभ्यता की शुरुआत के दिनों में उनके भोजन आदि के बारे में डीएम को बताया। बच्चों ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से ...