सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कार्य में लापरवाही बतरने के आरोप में चेनारी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी(पीओ) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर चेनारी के कार्यक्रम पदाधिकारी रामेश्वर कुमार पाठक को हटा दिया है। उन्हें डीआरडीए में योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है। शिवसागर के कार्यक्रम पदाधिकारी को चेनारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कहा गया है कि जब तक चेनारी में पोस्टिंग नहीं होता है, तब तक शिवसागर के कार्यक्रम पदाधिकारी अतिरिक्त कार्य को देखेंगे। डीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि चेनारी के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा मनरेगा से संबंधित कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही थी। बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही थी। जिस कारण म...