बहराइच, जुलाई 13 -- बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस, कावड़ यात्रा, मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि, प्रत्येक सोमवार, श्रावण मास की पूर्णिमा के अवसर पर मन्दिरों, घाटों की साफ-सफाई, मार्गों की आवश्यक मरम्मत प्रकाश व्यवस्था की डीएम ने समीक्षा की। लापरवाही बरतने वाले चार विभागों के अधिकारियों का वेतन रोका गया है। दो अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस निस्तारण सीएम की प्राथमिकता में शामिल है। इससे जिले की रैकिंग भी प्रभावित होती है। इस दिशा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा में बाल विकास पुष्टाहर, पिछड़ा वर्ग कल्याण, परिवहन, जल निगम व माध्यमिक शिक्षा विभाग का निस्तारण 70 प्रतिशत से कम मिलने पर डीएम ने डीपीओ, डीआईओएस,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभ...