भभुआ, मार्च 11 -- मरम्मत दल के मिस्त्री गांवों में जाकर बंद चापाकलों की करेंगे मरम्मत मॉनिटरिग के लिए जिला, प्रखंड, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए संभावित पेयजल संकट को दूर करने के लिए डीएम सावन कुमार ने पीएचईडी के दल को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में रवाना किया। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा चलंत चापाकल मरम्मत दल का गठन किया गया है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता कुमार रवि ने बताया कि मरम्मत दल द्वारा जिले की 146 पंचायतों में पहुंचकर विभिन्न कारणों से बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत की जाएगी। शिकायत की सुनवाई करने के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पेयजल की समस्या से संबंधित शिकायतों तथा उसके निरा...