मऊ, अगस्त 19 -- घोसी। हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को जिला प्रशासन ने चक बनियापार मुजतबा में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की मौजूदगी में चकमार्ग का सीमांकन कराया। साथ ही इस पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया। चेताया कि यदि चकमार्ग पर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामसभा चक बनियापार मुजतबा स्थित चक मार्ग पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत और न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका पर न्यायालय ने जिलाधिकारी से सीमांकन कराकर रिपोर्ट तलब की थी। इसके अनुपालन में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। सीमांकन के दौरान मौके पर जनहित याचिका कर्ता समेत सभी पक्ष मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन द्वारा कराए गए सीमांकन पर सहमति जताई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चक मार्ग पर किसी भी प्रक...