आजमगढ़, मई 7 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तमसा नदी एवं सिलनी नदी के संगम तट पर स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम का सोमवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुविधाओं का अभाव पाया। आरओ मशीन बंद मिला और शौचालय पर भी ताला बंद पाया। उन्होंने मंदिर परिसर की नियमित साफ-सफाई के साथ ही मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में लगाये गए आरओ मशीन के कमरे का ताला खुलवाकर देखा,तो अवाक रह गए। आरओ मशीन बंद और खराब स्थिति में पायी। इस पर उन्होंने ने खंड विकास अधिकारी एवं पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल आरओ मशीन को ठीक कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें । आरओ मशीन को फंक्शनल कराने के लिए प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने परिसर में बनाए गए दिव्यांग शौचालय का ताला ...