पिथौरागढ़, नवम्बर 30 -- डीएम आशीष भटगांई ने चंडाक-मैला मार्ग में सोलिंग, डामरीकरण, दीवार व नाली निर्माण सहित अन्य कार्य पूरे न होने पर नाराजगी जाहिर की है। लोनिवि के अधिकारियों को कार्य जल्द पूरे करने व मार्ग के प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। रविवार को डीएम आशीष ने मड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन ऑटोमैटिक टेंस्टिग सेंटर भवन, चंडाक-मैला मोटर मार्ग और बेस अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ डॉ.दीपक सैनी,सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल,एसडीएम सदर मनजीत सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...