संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन टीम द्वारा पांच हजार रुपए घूस लेते पकड़े गए मेंहदावल तहसील में कार्यरत कानूनगो पर डीएम ने कार्रवाई की है। उन्होंने आरोपित कानूनगों को निलंबित कर दिया। एंटी करप्शन ने कानूनगो के खिलाफ बखिरा थाने में केस दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल रवाना कर दिया गया। गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी संदीप साहनी के मां के नाम से मेंहदावल क्षेत्र के पिड़ारी कला में कुछ भूमि है। इसी भूमि के पैमाइश को लेकर वह मेंहदावल तहसील में प्रार्थना-पत्र दिया था। जिसको लेकर वह पांच महीने से चक्कर काट रहे थे। संदीप का आरोप है कि पैमाईश का फील्ड बुक बनाने के नाम पर कानूनगो रामकुशल द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। प...