अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं शिक्षक निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। गणना प्रपत्रों की कार्य योजना बनाते हुए कल तक वितरित करने का निर्देश दिया। बैठक में गणना प्रपत्रों का बीएलओ को वितरण की स्थिति, बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण की स्थिति, बुक ए कॉल विद बीएलओ के निस्तारण की स्थिति...