अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र के मांझा कम्हरिया गांव में कटान और बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष से एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि बाढ़ से निपटने की तैयारी पिछले एक डेढ़ महीने से चल रही है। उन्होंने कहा कि जिले में 23 गांव हैं जो बाढ़ से प्रभावित होते हैं, जिसमें दो गांव मुख्यत: जहां बाढ़ से इलाका प्रभावित होता है। बाढ़ खंड अयोध्या द्वारा बाढ़ और कटान से बचाव के लिए काम किया जा रहा, लेकिन बोल्डर लगाने के लिए एनजीटी के दिशा निर्देश के तहत फ्लड एरिया में नहीं लगाया जा सकता है। बाढ़ पीड़ितों के लिए तीन मंजिला बाढ़ राहत चौकी का निर्माण मांझा कम्हरिया ...