बुलंदशहर, जून 3 -- डीएम ने खुर्जा के मूड़ाखेड़ा गांव की गोशाला की निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक अधिकारियों और गोशाला केयर टेकर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम श्रुति ने ग्राम पंचायत मुंडाखेडा की ओर से संचालित गोशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गोवंशों के भरण पोषण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान गोशाला में बुजुर्ग गोवंशों के लिए अलग से कक्ष का निर्माण कराकर उसमें रखने के बीडीओ को निर्देश दिए। वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी से संरक्षित गोवंशों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सभी गोवंश की ईयर टैगिंग भी कराने की बात कही। केयर टेकर से भी गोवंशों को भूसा, हरा चारे की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन गोवंश को हरा चारा दिया जा रहा है। केयर टेकर से उनके मानदेय के भुगतान के बारे में भी जानकार...