खगडि़या, जून 26 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम डीएम नवीन कुमार ने गोगरी प्रखंड के मदारपुर पंचायत का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस कांउटर पर लंबित आवेदन को देखकर डीएम बिफर पड़े। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अनावश्यक आवेदनों के निष्पादन में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं डीएम ने गोगरी के बीपीआरओ व मदारपुर के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। स्कूल की व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश: डीएम निरीक्षण के दौरान गोगरी प्रखंड के अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय मदारपुर पहुुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा स्तर की जांच की। जिसमें प्रदर्शन असंतोषजनक पाया गया। डीएम ने स्कूल के शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल की स्थिति में एक माह में सुधार कर लें अन्यथा स्वैच्छि...