सहरसा, नवम्बर 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गति तेज कर दी गई है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की पहचान, परिवहन व्यवस्था, संचार तंत्र की सुगमता, मतदाताओं की सुविधा और कानून...