पीलीभीत, मई 14 -- जिले की तहसील पूरनपुर में जिला पंचायत की निगरानी में किये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य पर सवाल उठने के बाद डीएम ने एमएएम से जवाब मांगते हुए संबंधित फर्म का 40 लाख का भुगतान रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही सड़क को सही कराने के बाद रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम के निर्देशों के बाद अब मामले में खलबली मच गई है। पिछले दिनों जिला पंचायत परिषद की निगरानी में चंदुईया से मनहरिया लिंक मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा था। करीब एक करोड़ की लागत से हो रहे कार्य के बीच में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठा दिए थे और काम रुकवा दिया गया था। इसके बाद निर्माण फर्म को नोटिस देकर काम सही से कराने को कहा गया। डीएम तक मामला पहुंचा तो जिला पंचायत परिषद के एएमए हरमीक सिंह से रिपोर्ट मांगी गई। मंगलवार को एएमए को निर्देश देकर पहले सड़क का क...