हापुड़, जुलाई 4 -- हापुड़ तहसील के गांव गिरधरपुर तुमरैल में गुरूवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम अभिषेक पांडेय के समक्ष ग्रामीणों ने पेंशन, सड़क निर्माण, पेयजल आदि समस्याओं को रखा। उन्होंने सभी समस्याओं के निस्तारण को लेकर संबंधित को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि ग्राम चौपाल का मतलब धरातल पर लोगों की समस्या का समाधान करना है, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी समस्या ग्राम चौपाल में आई है, उनका निस्तारण किया जाए। वहीं डीएम के समक्ष धनौरा गांव में दो किसानों के बीच लाइन शिफ्टिंग की समस्या आई, इसमें किसान राजबीर ने अपने खेत में मकान बनाया था, जिसकी लाइट शिप्टिंग होनी थी। उसने बिजली विभाग से एक लाख का एस्टीमेट भी बनवा लिया था। लेकिन जिस खेत में लाइन शिफ्ट हो रही थी, वह इसका विरोध कर रहा था। ऐसे में डीएम गुरूवार को धनौरा ...