संभल, नवम्बर 9 -- आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने शनिवार को गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैंजना मुस्लिम का दौरा किया। उन्होंने गांव में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। डीएम ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटि रहित बनाना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि एक फॉर्म मतदाता को दिया जाएगा और दूसरा फॉर्म मतदाता द्वारा जमा किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची में सुधार और नए नामों के पंजीकरण की प्रक्रिया सहज हो सके। निरीक्षण के दौरान डीएम डा. पैंसिया ने विद्यालय परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई और तुरंत साफ-...