हाजीपुर, जुलाई 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने बुधवार की शाम मतदाता सूची विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान 2025 की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने विधान सभावार गणना प्रपत्र भरवाने और संग्रहण करने के साथ-साथ अपलोडिंग कार्य प्रगति की अपडेट जानकारी ली। सभी निर्वाचक समेत मृतक, अनुपस्थित, प्रवासी, दोहरी प्रविष्टी के अलावा छूटे हुए मतदाताओं (एएसडी) की सावधानीपूर्वक गहन जांच कर सूची का शत-प्रतिशत शुद्धिकरण कार्य की प्रगति संबंधी समीक्षा की गई। सभी विधान सभा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, को शीध्र ही समय सीमा के भीतर विशेष गहन-पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो की 25/06/2025 से...