हापुड़, मई 16 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। डीएम अभिषेक पांडेय ने समस्त चिकित्सा अधीक्षक/ प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने हॉस्पिटल में साफ-सफाई व गर्मी से बचाव के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था, लैब की जांच और जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही न बरती जाए। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एनआरसी में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...