हापुड़, जुलाई 3 -- गांव बंगोली में बुधवार को डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी समस्याओं को खुले मंच पर रखा। डीएम ने जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान श्मशान घाट की स्थिति पर चर्चा करते हुए डीएम ने ग्राम सचिव को साफ-सफाई और पौधारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कार्य नहीं हुआ तो संबंधित सचिव का वेतन रोका जाएगा। इसी प्रकार, कब्रिस्तान की बाउंड्री व सफाई को लेकर आई शिकायत पर डीएम ने तत्काल कांटेदार तार से घेराबंदी और सफाई कराने के आदेश दिए। मंदिर में रहने वाले 100 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग बाबा को डीएम ने स्वयं चौपाल में व्हीलचेयर भेंट की और उनके सम्मान में तालियों की गूंज उ...