रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को होने वाले ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ और कनिष्ठ उप प्रमुख चुनाव को लेकर रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। डीएम नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने गदरपुर और बाजपुर में मतदान स्थलों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव के निर्देश दिए। बुधवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदान कक्ष के भीतर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही मतदान व मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। डीएम ने बताया कि सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी क...