हापुड़, नवम्बर 28 -- डीएम अभिषेक पांडे ने शुक्रवार को गढ़ तहसील क्षेत्र तथा सिंभावली ब्लॉक के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बूथों की भौतिक व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों के रख-रखाव की स्थिति देखी और चुनाव संबंधी तैयारियों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विशेष रूप से मतदाता सूची से जुड़े मामलों पर जोर दिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन पूरी ईमानदारी से किया जाए। इसके तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलत प्रविष्टियों को सुधारने, दोहरे नाम हटाने और मृतकों के नाम सूची से विलोपित करने की प्रक्रिया को समय पर और शत-प्रतिशत सटीकता के साथ पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने ...