हापुड़, अप्रैल 13 -- गेहूं की क्रॉप कटिंग कराते हुए डीएम ने उत्पादन की गुणवत्ता की प्रशंसा कर किसानों को अपना गेहूं समर्थन मूल्य के आधार पर सरकारी क्रय केंद्रों पर ही बेचने को प्रेरित किया। डीएम प्रेरणा शर्मा शनिवार को गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा के जंगल में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे किसान फरहान के खेत में पहुंचीं, जहां पहले से ही तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की टीम मौजूद थी। इस दौरान डीएम ने गेहूं की क्राप कटिंग कराते हुए किसान के उत्पादन की गुणवत्ता की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अपनी फसल का सही मूल्य लेने को किसानों को जागरूक करते हुए सरकारी क्रय केंद्रों पर ही गेहूं की बिक्री करने को प्रेरित भी किया। क्रॉप कटिंग के दौरान किसान फरहान के खेत की 33 वर्ग मीटर भूमि में 19 किलो 600 ग्राम का उत्पादन हुआ। डीएम ने किसानों को सरकारी योजनाओ...