उरई, जून 15 -- उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जनपद के गढगुंवा स्थित एफपीओ गढगुवां एग्रीकल्चर जैव ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बीज विधायन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संयंत्र की कार्यप्रणाली, बीज प्रसंस्करण की गुणवत्ता एवं किसानों को मिलने वाले लाभों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एफपीओ के निदेशक अनूप सिंह सेंगर भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संयंत्र की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे क्षेत्रीय किसानों के लिए एक उपयोगी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की किसान उत्पादक कंपनियाँ कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आत्मनिर्भरता के अवसर भी प्रदान करती हैं।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जोड़ते हुए इसकी सुविधा...