पीलीभीत, जुलाई 27 -- बरखेड़ा। गांव विक्रमपुर में आरसीसी का निर्माण अब हो रहा है, मगर इस कार्य का भुगतान कई माह पहले ही किया जा चुका है। डीएम के संज्ञान में जब मामला आया, तो खलबली मच गई। अब खानापुरी कर काम शुरू हुआ था, तभी ग्रामीणों फिर डीएम से शिकायत की। इस पर डीएम ने अब निर्माण बंद करा दिया और जांच कमेटी गठित कर दी। 29 जुलाई को टीम गांव पह़ुंचकर विकास कार्यो का जांच करेंगी। गांव विक्रमपुर में पंचायत भवन के पास आरसीसी का निर्माण कई माह पहले शुरू हुआ। घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ डीएम से की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण रुकवा दिया। निर्माण कार्य मौके पर रुक गया, मगर मिली भगत के चलते इस कार्य का भुगतान एक फर्म पर करा लिया गया। अब ठेकेदार ने दो दिन पहले निर्माण कार्य में खानापुरी करते हुए फिर शुरू कराय...