बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर द्वारा सोमवार की शाम मध्य गंगा बैराज पुल सिलेब्स में आई हुई दरारों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आज आईआईटी और सीआरआई टीम आएगी। प्रयास किए जा रहे हैं कि इस समस्या का जल्द ही निवारण हो। डीएम ने कहा कि पुल के पास तक गाड़ी ले जाने की छूट फिलहाल दी गई है, ताकि लोग पैदल पुल पार कर दूसरी ओर पहुंच जाएं। वहां से किसी अन्य सवारी से आगे अपने गंतव्य की ओर जा सकें। डीएम जसजीत कौर द्वारा निरीक्षण के दौरान गंगा बैराज पुल के गेट नंबर 15,16 तथा 21, 22 के सिलेबस में आई दरारों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिलेब्स में आने वाली दरारों की तत्काल तकनीकी जांच करें और इसको रोकने के लिए आवश्यक उपाय करें। उन्होंने यह भी निर्देश ...