सिद्धार्थ, जून 13 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने गुरुवार को बांसी टाउन फीडर मार्ग (शहरी मार्ग) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने मार्ग की चौड़ाई को देखा एवं सड़क को खोदवाकर गुणवत्ता की जांच की। मौके पर ही सैंपल को सील कराकर जांच के लिए लैब भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मंगल बाजार में बने नाली की चौड़ाई एवं गहराई को नपवाकर देखा गया। डीएम ने निर्माणाधीन छितही पड़री से रूधौली बखिरा मार्ग के वॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य को देखा। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराए। इसके साथ ही एप्रोच मार्ग को बनवाने का निर्देश दिया। बाद में विधानसभा बांसी के बागेश्वरी, आमचन्द्र मन्दिर के पर्यटन विकास कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार...