सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को की गई। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारी अपने विभाग की समस्त योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित पोर्टल पर समय से वांछित डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ‎ ‎जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), फैमिली आईडी, 15वां वित्त आयोग, मध्याह्न भोजन योजना, जल जीवन मिशन, सेतुओं का निर्माण एवं निर्माण कार्य ‎सहित अन्य खर...