अमरोहा, अगस्त 20 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय रैंक व लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। सभी विभागों से एक-एक कर पिछले माह में रैंकिंग और लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान प्रगति की जानकारी ली। स्थापना, औद्योगिक, विकास, आबकारी, मंडी, विद्युत, सिंचाई समेत अन्य विभागीय अधिकारियों, जिनकी बी, सी व डी रैंक प्राप्त हुई है, नाराजगी व्यक्त की व सुधार की हिदायत दी। डीएम ने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले की रैंकिंग नहीं गिरनी चाहिए। इस ओर सघन मानीटरिंग किया जाए। सभी विभाग अपने लक्ष्य को चेक कर लें व कोई समस्या है तो विभाग स्तर पर बात करें। कहा कि यदि लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि नहीं प्राप्त हुई और रैंक बिगड़ती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...