सोनभद्र, फरवरी 28 -- सोनभद्र, संवाददाता।डीएम चन्द्र विजय सिंह ने जिले के जर्जर प्राथमिक विद्यालयों के भवन निर्माण की प्रगति धीमी मिलने पर डीसी निर्माण का वेतन रोकने का आदेश दिए है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किए कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण रेण्डम के आधार पर किया जाए। जिन विद्यालयों के शिक्षक लगातार अनुपस्थित मिले उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए। साथ ही एमडीएम योजना के अन्तर्गत बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता मिली तो सम्बन्धित ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन भी जिला स्तरीय अधिकारियों की विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही मिले...