लखनऊ, मई 1 -- शहर की तहसीलों में खनन के नाम पर खेल चल रहा। लोग अलग-अलग विभागों से सेटिंग करके खनन की अनुमति ले रहे थे। उसके बाद दूसरे को ठेका दे रहे थे। एक ऐसे ही मामले में बीबीयू के पास दो लोगों ने खनन की अनुमति ली। एक ने खनन की तो दूसरे ने पर्यावरण की अनुमति ली। जब एक व्यक्ति अफसरों पर दबाव बनाने लगा तो मामला डीएम विशाख जी तक पहुंचा। डीएम ने खनन अनुमति निरस्त कर दी। साथ ही उनके निर्देश पर खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने दोनों के खिलाफ प्रशासनिक अफसरों को धमकाने, दबाव बनाने की धाराओं के तहत मुकदमा कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह के मुताबिक खनन अधिकारी ने तहरीर देकर बताया कि रायबरेली रोड बीबीएयू विवि के पास शहीदनगर में रहने वाले अश्वनी प्रताप सिंह ने 24 फरवरी को यूपी माइन मित्रा पोर्टल पर मिट्टी...