अंबेडकर नगर, जून 20 -- भीटी। रिउना में अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार भीटी, खनन अधिकारी और राजस्व निरीक्षक महरुआ ने जांच की। जांच में अवैध खनन पाया गया है। बिना अनुमति के राज कांस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से खनन की जा रही थी, जो उत्तर प्रदेश उप खनिज नियमावली के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने तहसीलदार भीटी और खनन अधिकारी को अवैध खननकर्ता के खिलाफ अधिकतम अर्थदंड अधिरोपित करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...