संभल, अप्रैल 9 -- बहजोई। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की देखरेख में विकासखंड बहजोई के गांव खजरा-खाकम में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेंहू का उत्पादन सामने आया। बुधवार को गांव खजरा-खाकम पहुंचे डीएम ने किसान रामपाल पुत्र सरदार सिंह के खेत गाटा संख्या 449 में क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अपने हाथ से गेंहू की फसल भी काटी। 10 गुणा 10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवाकर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के अनुसार माप कराई गई। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेंहू निकला। डीएम ने कहा कि विभिन्न फसलों में क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि सांख्यिकी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया जाता है। इससे प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुम...